जम्मू-कश्मीर से हरियाणा आने वाली पहली दुल्हन होगी सिरीसा रैना, भाजपा विधायक के बेटे से शादी

By बलवंत तक्षक | Updated: November 30, 2019 17:19 IST2019-11-30T17:19:45+5:302019-11-30T17:19:45+5:30

जम्मू-कश्मीर से हरियाणा में आने वाली यह पहली दुल्हन होगी। भाजपा विधायक बड़ौली के बेटे संदीप ने सोनीपत जिले में मुरथल की दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी यूनिविर्सटी से बीटेक किया है। उस समय जम्मू-कश्मीर के बंतलाब की रहने वाली सिरीसा रैना भी उसके साथ बीटेक कर रही थी।

Sirisa Raina to be the first bride to come to Haryana from Jammu and Kashmir, marry son of BJP MLA | जम्मू-कश्मीर से हरियाणा आने वाली पहली दुल्हन होगी सिरीसा रैना, भाजपा विधायक के बेटे से शादी

इस शादी को लेकर दोनों परिवारों के लोग खुश हैं।

Highlights संदीप ने केमिकल और सिरीसा ने बायोटेक से बीटेक किया है. इसी दौरान संदीप और सिरीसा की जान पहचान हुई।इस जान-पहचान को दोनों के परिजनों ने रिश्तेदारी में बदलने का फैसला कर एक दिसंबर की शादी तय कर दी।

धारा-370 के विशेष प्रावधानों को हटाए जाने के बाद हरियाणा से पहली बरात जम्मू-कश्मीर जाएगी। सोनीपत जिले में राई क्षेत्र से भाजपा विधायक मोहनलाल बडौली के बेटे संदीप की शादी एक दिसंबर को होगी।

जम्मू-कश्मीर से हरियाणा में आने वाली यह पहली दुल्हन होगी। भाजपा विधायक बड़ौली के बेटे संदीप ने सोनीपत जिले में मुरथल की दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी यूनिविर्सटी से बीटेक किया है। उस समय जम्मू-कश्मीर के बंतलाब की रहने वाली सिरीसा रैना भी उसके साथ बीटेक कर रही थी।

 संदीप ने केमिकल और सिरीसा ने बायोटेक से बीटेक किया है. इसी दौरान संदीप और सिरीसा की जान पहचान हुई। दोनों के परिवार वाले भी एक-दूसरे को जानते थे। इस जान-पहचान को दोनों के परिजनों ने रिश्तेदारी में बदलने का फैसला कर एक दिसंबर की शादी तय कर दी। इस शादी को लेकर दोनों परिवारों के लोग खुश हैं।

Web Title: Sirisa Raina to be the first bride to come to Haryana from Jammu and Kashmir, marry son of BJP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे