सिमडेगाः युवक ने की शादी, बेटी होने के बाद अब युवती पर बना रहा धर्म बदलने का दबाव, लड़की ने की शिकायत
By एस पी सिन्हा | Updated: December 12, 2020 14:43 IST2020-12-12T14:41:07+5:302020-12-12T14:43:15+5:30
झारखंड के सिमडेगा जिला में लव जिहाद का मामला आया है. पीड़िता ने गुमला एसपी को ज्ञापन दिया है. युवती ने कहा कि युवक पहले से ही दो बच्चे का पिता है.

सिमडेगा जिला के कोलेबिरा लसिया निवासी शोएब अंसारी से उसकी दोस्ती हुई और प्रेम जाल में फंसाया.
रांचीः झारखंड के सिमडेगा जिला में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. इसमें युवक ने अपना धर्म व नाम छिपाकर गुमला की युवती से दोस्ती की उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
जब युवती ने एक बेटी को जन्म दी तो उसपर धर्म बदलने का दबाव बना रहा है. यही नहीं धर्म नहीं बदलने पर युवती और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इससे युवती काफी डरी हुई है. इस संबंध में पीड़िता के द्वारा गुमला एसपी को लिखित शिकायत पत्र दिया गया है.
युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही युवती ने अपने और अपनी बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है. पीड़िता ने कहा है कि अगर पुलिस मदद नहीं की तो मजबूरन बेटी के साथ मैं आत्महत्या कर लूंगी.
फिलहाल युवती रामगढ़ जिला में है और वह एक निजी क्लीनिक में नर्स का काम करती है. युवती का घर गुमला जिले के बसिया प्रखंड में है. वह वर्ष 2010 में बीए की पढ़ाई करने खूंटी कॉलेज जाती थी. इसी दौरान सिमडेगा जिला के कोलेबिरा लसिया निवासी शोएब अंसारी से उसकी दोस्ती हुई और प्रेम जाल में फंसाया.
युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाया
शोएब ने युवती से दोस्ती करने से पहले अपना सूरज कुमार बताया. इसके बाद युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाया. फिर उसके साथ शादी कर ली. बताया जाता है कि बाद में शोएब उसे रांची में रखने लगा. वर्ष 2012 में पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दी. बेटी के जन्म के बाद शोएब युवती से मारपीट करने लगा.
घर में पूजा-पाठ पर रोक लगा दी. वहीं जब वर्ष 2017 में युवती का एक हेल्थ सेंटर में एएनएम की नौकरी लगी तो शोएब उसका सारा पैसा ले लेता था. युवती ने बताया कि वर्ष 2019 में मुझे और मेरी बेटी को अपने घर ले जाने की बात बोलकर शोएब रात में रांची ले आया. रांची जाने के बाद पता चला कि सूरज का असली नाम शोएब अंसारी है और वह लसिया गांव निवासी है.
शोएब पूर्व से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. युवती को जब सच्चाई का पता चला तो शोएब उससे मारपीट किया. फिर मौलवी को बुलाकर जबरन धर्म कबूल करने के लिए दबाव डालने लगा. इस कार्य में शोएब की पहली पत्नी संजीदा खातून तथा मां अबदा खातून भी दबाव डालने लगे. इसके बाद वह किसी प्रकार वहां से निकली और रामगढ़ में नौकरी करने लगी. इधर, फिर से शोएब उसे धमकी दे रहा है.