सिक्किम: गंगटोक में बच्ची से छेड़छाड़ करने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2021 19:35 IST2021-11-18T19:35:49+5:302021-11-18T19:35:49+5:30

Sikkim: Man arrested for molesting girl in Gangtok | सिक्किम: गंगटोक में बच्ची से छेड़छाड़ करने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिक्किम: गंगटोक में बच्ची से छेड़छाड़ करने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

गंगटोक, 18 नवबंर सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने को लेकर बृहस्पतिवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बच्ची के परिवार द्वारा एक शिकायत दर्ज कराये जाने पर सदर थाने ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

शिकायत में कहा गया है कि बच्ची रविवार को अपने घर के बाहर अपनी दो सहेलियों के साथ खेल रही थी, तभी आरोपी एक वाहन से वहां पहुंचा और उन्हें जबरदस्ती पास के जंगल में ले गया। इसमें कहा गया है कि उसने एक सुनसान जगह पर उन्हें वाहन से उतारा और नाचने के लिए कहा।

शिकायत के अनुसार जब वे नाच रही थी, तभी आरोपी ने एक बच्ची को गलत इरादे से छुआ और उसके साथ छेड़छाड़ की।

शिकायत में कहा गया है कि 10 वर्ष से कम आयु की ये लड़कियां किसी तरह वहां से भागने में सफल रही।

घटना के दौरान जिस बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई, उसने कुछ दिन बाद अपनी बहन को आपबीती सुनाई जिसके बाद एक शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim: Man arrested for molesting girl in Gangtok

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे