सिक्किम के मुख्यमंत्री अगले विधानसभा चुनाव में सोरेंग-चाकुंग से चुनाव लड़ेंगे

By भाषा | Updated: November 17, 2021 22:44 IST2021-11-17T22:44:02+5:302021-11-17T22:44:02+5:30

Sikkim CM will contest from Soreng-Chakung in the next assembly elections | सिक्किम के मुख्यमंत्री अगले विधानसभा चुनाव में सोरेंग-चाकुंग से चुनाव लड़ेंगे

सिक्किम के मुख्यमंत्री अगले विधानसभा चुनाव में सोरेंग-चाकुंग से चुनाव लड़ेंगे

गंगटोक, 17 नवंबर सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस गोले पश्चिमी सिक्किम के सोरेंग-चाकुंग सीट से 2024 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके विधायक बेटे आदित्य गोले ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोले सोरेंग में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) समन्वय बैठक में बोल रहे थे। सोरेंग-चाकुंग सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल आदित्य गोले करते हैं और अतीत में नरबहादुर भंडारी भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह 1979 के बाद से 15 साल तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे थे। गोले का ताल्लुक सोरेंग-चाकुंग विधानसभा क्षेत्र के सिंगलिंग से है।

आदित्य गोले ने लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि सोरेंग से जब मुख्यमंत्री को टिकट मिलने की बात हुई है तो विपक्ष को वहां नहीं खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पी एस गोले ने हमेशा कहा है कि उन्हें सोरेंग-चाकुंग विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा का अवसर नहीं मिला इसलिए वह यहां से चुनाव लड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim CM will contest from Soreng-Chakung in the next assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे