जयपुर, 27 जनवरी राजस्थान सिख समाज ने नयी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों में घुस आये तथाकथित किसानों द्वारा की गई हिंसक व राष्ट्र विरोधी घटनाओं की निंदा की है।
राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह और राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह ने एक बयान में आंदोलन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का कथित तौर अपमान करने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने को कानूनी तौर पर दंडनीय एवं सिख गुरुओं द्वारा बताई गई मर्यादाओं का सरासर उल्लघंन बताया है।
बयान में इन नेताओं ने अकाल तख्त से आग्रह किया है कि इन कृत्यों के दोषियों को तनखैया घोषित करे व इनके बहिष्कार का हुकुमनामा जारी करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।