सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, मांगा बेटे के खून का इंसाफ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 4, 2022 16:44 IST2022-06-04T16:20:50+5:302022-06-04T16:44:24+5:30

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप ने चंडीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

Sidhu Musewala's family met Home Minister Amit Shah, sought justice for son's blood | सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, मांगा बेटे के खून का इंसाफ

सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, मांगा बेटे के खून का इंसाफ

Highlightsसिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने चंडीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की मूसेवाला के मां-बाप से मिलकर गृहमंत्री अमित शाह भावुक हो उठेमुलाकात के दौरान मूसेवाला की मां लगातार रोती रहीं और गृहमंत्री से बेटे के खून का इंसाफ मांगती रहीं

चंडीगढ़: बीते 29 मई को पंजाब के मानसा में अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गये पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने चंडीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उनसे इंसाफ मांगा है। 

जानकारी के मुताबिक मूसेवाला के मां-बाप से मिलकर गृहमंत्री अमित शाह भावुक हो उठे। दरअसल पूरी मुलाकात में मूसेवाला की मां लगातार रोती रहीं और गृहमंत्री शाह से अपने बेटे के खून का इंसाफ मांगती रहीं।

खबरों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के परिजनों को हौसला दिया और कहा कि केंद्र सरकार उनके बेटे की मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार से कहेगी और खुद भी इस मामले में अपने स्तर पर प्रयास करेगी।

वहीं गृहमंत्री से मुलाकात के मामले में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मूसेवाला के मां-बाप ने पहले ही गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। जिस मामले में अमित शाह ने मूसेवाला के परिजनों को विचार करने का आश्वासन दिया है।

मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मूसेवाला के परिजनों की यह यह मुलाकात चंडीगढ़ में इसलिए हुई क्योंकि वह हरियाणा के पंचकूला में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन करने के लिए वहां पहुंचे थे।

गृहमंत्री के साथ आज हुई मुलाकात के पूर्व शुक्रवार को मूसेवाला के परिजनों से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मानसा जाकर मुलाकात की थी।

जनता के भारी विरोध के बावजूद मूसेवाला के घर पहुंचे मुख्यमंत्री मान ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार मूसेवाला को हत्यारों को पकड़ने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं और कातिलों को जल्द पकड़क उन्हें सजा दिलवाने का काम पंजाब सरकार जल्द से जल्द करेगी।

बताते हैं कि बावजूद सीएम के आश्वासन के मूसेवाला के परिजनों ने कहा कि वो अपने बेटे के कातिलों को सजा दिलवाने के लिए कम से कम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

वहीं पंजाब सरकार सीबीआई जांच से बचने की कोशिश कर रही है और उसकी दलील है कि पंजाब पुलिस की एसआईटी इस मामले में काफी बेहतर काम कर रही है और मूसेवाला के गुनहगारों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Sidhu Musewala's family met Home Minister Amit Shah, sought justice for son's blood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे