Watch: सिद्धारमैया ने 4 साल बाद विधान सौध में अपने ऑफिस के 'शापित' दरवाजे को खुलवाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2023 10:17 PM2023-06-24T22:17:37+5:302023-06-24T22:26:12+5:30

जब सिद्धरमैया ने अधिकारियों से इसके कभी न खोले जाने के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि दक्षिण द्वार को ‘अशुभ’ माना जाता है और इसलिए इसे कभी नहीं खोला गया।

Siddaramaiah Opens 'Cursed' Door To Enter His Chamber in Vidhana Soudha After 4 Years | Watch: सिद्धारमैया ने 4 साल बाद विधान सौध में अपने ऑफिस के 'शापित' दरवाजे को खुलवाया

Watch: सिद्धारमैया ने 4 साल बाद विधान सौध में अपने ऑफिस के 'शापित' दरवाजे को खुलवाया

Highlightsसीएम ने अपने कार्यालय के दक्षिणी दरवाजे को शनिवार को आवाजाही के लिए खुलवा दियाइससे पूर्व इस दरवाजे को अशुभ मानकर बर्षो तक बंद रखा गया थाअतीत में किसी भी मुख्यमंत्री ने दक्षिणी द्वार खोलने की हिम्मत नहीं की थी

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विधान सौध स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के उस दक्षिणी दरवाजे को शनिवार को आवाजाही के लिए खुलवा दिया, जिसे ‘अशुभ’ मानकर वर्षों से बंद रखा गया था। अन्न भाग्य योजना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने विधान सौध पहुंचे मुख्यमंत्री ने देखा कि दक्षिणी द्वार बंद है। 

जब सिद्धरमैया ने अधिकारियों से इसके कभी न खोले जाने के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि दक्षिण द्वार को ‘अशुभ’ माना जाता है और इसलिए इसे कभी नहीं खोला गया। सिद्धरमैया कुछ देर तक दरवाजे के ठीक सामने खड़े रहे और फिर अधिकारियों को दरवाजा खोलने का निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री ने कार्यालय में प्रवेश करने के बाद 'वास्तु' के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि एक अच्छा वास्तु वही है जो आपके दिल-दिमाग को सहेतमंद और लोगों की समस्याओं के प्रति आपको संवेदनशील बनाए और इसके लिए जरूरी है कि प्राकृतिक रोशनी और ताजी हवा आती रहनी चाहिए। एक अधिकारी के मुताबिक, अतीत में किसी भी मुख्यमंत्री ने दक्षिणी द्वार खोलने की हिम्मत नहीं की थी।

(इनपुट एजेंसी)
 

Web Title: Siddaramaiah Opens 'Cursed' Door To Enter His Chamber in Vidhana Soudha After 4 Years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे