सिद्धरमैया का पीएम मोदी पर पलटवार, बीजेपी को PPP का मतलब समझाया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 5, 2018 11:48 PM2018-05-05T23:48:37+5:302018-05-05T23:48:37+5:30

पीएम के इस वार पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी फौरन पलटवार किया।

siddaramaiah chief minister karnataka assembly election narendra modi rally ppp abbreviation | सिद्धरमैया का पीएम मोदी पर पलटवार, बीजेपी को PPP का मतलब समझाया

सिद्धरमैया का पीएम मोदी पर पलटवार, बीजेपी को PPP का मतलब समझाया

बेंगलुरु, 5 मई: कर्नाटक चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने वोटरों को लुभाने के लिए अपनी कमर कस ली है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए PPP का इस्तेमाल किया।पीएम ने कहा कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस पंजाब, पुडुचेरी और परिवार में ही सीमित हो जाएगी। 

पीएम के इस वार पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी फौरन पलटवार किया। मोदी के हमले के बाद सिद्धरमैया ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रिय मोदीजी, सुना है आपने आज नया संक्षिप्त नाम पीपीपी दिया।’उन्होंने कहा, ‘श्रीमान, हमने हमेशा डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) के तीन पी - ऑफ द पीपुल, बाय द पीपुल, फॉर द पीपुल (जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा) की हिमायत की है’ उन्होंने कहा, ‘जबकि, आपकी पार्टी प्रिजन, प्राइस राइज और पकौड़ा पार्टी है, क्या मैं सही हूं, महोदय?’


वहीं, आज येदियुरप्पा के द्वारा दिया गया बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कर्नाटक की किट्टूर सीट से बीजेपी उम्मीदवार महंतेश डोड्डागौडर के लिए प्रचार करने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा, अब आराम मत करें। अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं कर रहा है, तो उनके घर जाइए, उनके हांथों और पैरों को बांध दीजिए और उन्हें महंतेश डोड्डागौदर के पक्ष में वोट डालने लेकर आइए।

Web Title: siddaramaiah chief minister karnataka assembly election narendra modi rally ppp abbreviation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे