शुजात बुखारी हत्या : जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज में हाथ लगीं हत्यारों की तस्वीरें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 15, 2018 04:54 AM2018-06-15T04:54:44+5:302018-06-15T04:54:44+5:30

'राइजिंग कश्मीर' के संपादक शुजात बुखारी की उनके ही ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Shujat Bukhari murder case: police released pictures of suspects | शुजात बुखारी हत्या : जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज में हाथ लगीं हत्यारों की तस्वीरें

शुजात बुखारी हत्या : जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज में हाथ लगीं हत्यारों की तस्वीरें

श्रीनगर, 15 जूनः 'राइजिंग कश्मीर' के संपादक शुजात बुखारी की उनके ही ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही उनके दो सुरक्षा गार्डों को भी गोली मारी गई जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। 

बुखारी पर हमला उस वक्त हुआ जब वह श्रीनगर के प्रेस अवेन्यू स्थित कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। उन अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इससे पहले उनपर साल 2000 में हमला हुआ था। जिसके बाद पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। पत्रकार पर हमले से लोगों में रोष है।

ऐसे में जांच में जुटी पुलिस ने आज रात बाइक सवार उन लोगों की तस्वीरें जारी कीं जिन पर राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या करने का संदेह है। पुलिस ने लोगों से कहा कि वे इन संदिग्धों की पहचान में मदद करें।इसने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में तीन आतंकवादी दिखाई देते हैं। पुलिस ने कहा कि दो तस्वीरों में तीन लोग मोटरसाइकिल पर जाते दिखते हैं जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे।


कौन हैं शुजात बुखारी

शुजात बुखारी श्रीनगर के जाने-माने पत्रकार हैं। राइजिंग कश्मीर का संपादन करने से पहले वो 15 सालों तक द हिंदू के ब्यूरो चीफ रहे। वो कश्मीरी और उर्दू में भी लेखन करते हैं। शुजात बुखारी अदबी मरकज अध्यक्ष भी हैं जो घाटी में सबसे बड़ा साहित्यिक सांस्कृतिक संगठन माना जाता है।

रमज़ान के मद्देनजर कश्मीर में अभी किसी भी तरह के सैन्य ऑपरेशन पर रोक है। कश्मीर ने सेना का ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू करने को लेकर गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर अहम बैठक हुई। हालांकि सीजफायर पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
 

Web Title: Shujat Bukhari murder case: police released pictures of suspects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे