श्रीपद नाइक ने डीआरडीओ को नई मिसाइल के प्रक्षेपण पर दी बधाई

By भाषा | Updated: December 24, 2020 16:46 IST2020-12-24T16:46:15+5:302020-12-24T16:46:15+5:30

Shripad Naik congratulated DRDO on launch of new missile | श्रीपद नाइक ने डीआरडीओ को नई मिसाइल के प्रक्षेपण पर दी बधाई

श्रीपद नाइक ने डीआरडीओ को नई मिसाइल के प्रक्षेपण पर दी बधाई

पणजी, 24 दिसम्बर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बृहस्पतिवार को जमीन से हवा में मार करने में सक्षम मध्यम रेंज की मिसाइल (एमआरएसएएम) के प्रक्षेपण के लिए बृहस्पतिवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को बधाई दी।

भारत ने जमीन से हवा में मार करने में सक्षम मध्यम रेंज की मिसाइल (एमआरएसएएम) का बुधवार को ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया था।

नाइक ने ट्वीट किया, ‘‘ डीआरडीओ को ओडिशा के तट से कल जमीन से हवा में मार करने में सक्षम मध्यम रेंज की पहली मिसाइल के प्रक्षेपण के लिए बधाई। ’’

‘भारत डायनामिक्स लिमिटेड’ ने एमआरएसएएम का निर्माण किया है।

सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि भारतीय सेना में इसको शामिल करने से रक्षा बलों की युद्धक क्षमता में और बढ़ोतरी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shripad Naik congratulated DRDO on launch of new missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे