जम्मू कश्मीरः सुरक्षा बलों को मिली एक और बड़ी सफलता, शोपियां एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर

By सुरेश डुग्गर | Updated: November 25, 2018 08:31 IST2018-11-25T08:28:09+5:302018-11-25T08:31:53+5:30

शोपियां जिले के कपरान बटागुंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

Shopian encounter: Six terrorists have been neutralised in the encounter with security forces | जम्मू कश्मीरः सुरक्षा बलों को मिली एक और बड़ी सफलता, शोपियां एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीरः सुरक्षा बलों को मिली एक और बड़ी सफलता, शोपियां एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने आज तड़के 6 और आतंकियों को ठोक डाला है। पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए सभी आतंकी लश्‍करे तौयबा और हिज्‍बुल मुजाहिदीन के थे। सेना का दावा है कि तीन दिनों में 12 आतंकियों की मौत से आतंकियों की कमर टूट गई है। हालांकि एक खबर के अनुसार जो 12 आतंकी मारे गए हैं वे पिछले सप्‍ताह श्रीनगर में मीटिंग के लिए एकत्र हुए थे।

शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां चल रही मुठभेड़ में जवानों ने अब तक छह आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के यहां छुपे होने की सूचना के बाद शुरू किया गया ऑपरेशन अब भी जारी है।

शोपियां जिले के कपरान बटागुंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

सूत्रों के अनुसार सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और सोएसी ने शोपियां के बतागुंड इलाके में घेराबंदी और सर्च अपरेशन चलाया था।  सेना को पता चला था कि इलाके में आतंकी छिपे हैं। जैसे ही सेना के जवान आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पहंचे और शिकंजा कसा तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस छड़प में सेना का एक जवान घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

बीते शुक्रवार को शोपियां में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत तीन लोगों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते दक्षिण कश्मीर में भी सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के शक में दो लोगों की हत्या कर दी थी।

जबकि 23 नवम्‍बर की सुबह भी बिजबिहेड़ा में 6 आतंकियों को मार डाला गया था जिनमें 12 लाख का इनामी आतंकी दादा भी शामिल था जो पत्रकार सुजात बुखारी की हत्‍या के मामले में शामिल था।

English summary :
The Indian security forces today shot down 6 more terrorists in Shopian district of Jammu and Kashmir. In the last three days, the security forces have killed 12 terrorists. All the terrorists who were killed were from Lashkar-e-Taiba and Hizbul Mujahideen.


Web Title: Shopian encounter: Six terrorists have been neutralised in the encounter with security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे