Shivdeep Wamanrao Lande: 28 फरवरी को करेंगे खुलासा?, पुलिस सेवा को बाय-बाय कह चुके शिवदीप वामनराव लांडे कल क्या करेंगे!
By एस पी सिन्हा | Updated: February 27, 2025 17:40 IST2025-02-27T17:40:03+5:302025-02-27T17:40:55+5:30
Shivdeep Wamanrao Lande: पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे की पहचान एक तेज तर्रार और अपराधियों पर नकेल कसने वाले अधिकारी की रही है।

photo-lokmat
पटनाः भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से इस्तीफा दे चुके शिवदीप वामनराव लांडे अब अपनी नई रण्नीति का खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने 28 फरवरी को एक प्रेस वार्ता कर अपनी आगे की योजनाओं की जानकारी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वह अपने अपने सोशल मीडिया से लाइव आकर जनता से जुड़ेंगे। अपने इस प्रेस वार्ता में शिवदीप लांडे किस बात का खुलासा करेंगे इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे की पहचान एक तेज तर्रार और अपराधियों पर नकेल कसने वाले अधिकारी की रही है।
इन्हें लोग प्यार से रियल सिंघम कहते हैं। लांडे जब पूर्णिया के आईजी थे तब उन्होंने कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था। बिहार की जनता में में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। यही वजह है कि उनके राजनीति में आने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
सूत्रों की मानें तो वो प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने 19 सितंबर 2024 को दिया था और अपने फेसबुक पेज पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इसकी सूचना दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि बनी रहेगी।
इस्तीफे के बाद, उन्होंने यह भी साफ किया था कि वे राजनीति में नहीं जा रहे हैं और किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। इसके बाद वो समय-समय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से संदेश देते रहते हैं।