लाइव न्यूज़ :

शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद ने गौतम अडानी की कंपनी पर लगाया कोंकण में अवैध रूप से जमीन खरीदने का आरोप, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने आरोप को किया खारिज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 24, 2023 11:39 IST

शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के सांसद विनायक राउत ने देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी पर आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने साल 2015 से 2018 के बीच महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले में अवैध रूप से 123 हेक्टेयर भूमि का हस्तांतरण कराया है।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के सांसद विनायक राउत ने गौतम अडानी की कंपनी पर लगाया आरोपसांसद राउत ने कहा कि गौतम अडानी की अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने अवैध तरीके से भूमि ली हैसांसद राउत के आरोपों का खंडन करते हुए अडानी ट्रांसमिशन ने कहा कि वो झूठी बात कर रहे हैं

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के लोकसभा सांसद विनायक राउत ने उद्योगपति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड पर अवैध तरीके से भूमि खरीद का आरोप लगाया है। जिसे अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने सिरे से खारिज कर दिया है। सांसद विनायक राउत गुरुवार को आरोप लगाया कि अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने साल 2015 से 2018 के बीच महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले में 123 हेक्टेयर भूमि का हस्तांतरण अवैध रूप से कराया है।

हालांकि, सांसद राउत के आरोपों का कड़ा खंडन करते हुए अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने आरोपों से इनकार किया है कि उसने विनायक राउत के आरोपों के मुताबिक कोई जमीन नहीं खरीदी है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग संसदीय क्षेत्र से चुनकर आने वाले सांसद राउत ने एक प्रेस कांफ्रेस में अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर और राजनंदनगांव की वरोरा ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को जुलाई 2015 में अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को सौंप गया।

इसके साथ ही सांसद विनायक राउत ने दावा किया कि गौतम अडानी की कंपनी ने पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के चार जिलों में बिजली की लाइनें बिछाने के लिए वन भूमि का अधिग्रहण किया था, और रत्नागिरी में अधिग्रहीत भूमि को वन विभाग को सौंपना था।

राउत ने बताया कि अडानी की कंपनी को पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर, वर्धा, गढ़चिरौली और गोंदिया जिलों में 284.24 हेक्टेयर वन भूमि की आवश्यकता थी, जो उसने वन विभाग से हासिल की और उसके बदले उसे वन विभाग को एक समान क्षेत्र की भूमि को सौंपा जाना था।

राउत ने आरोप लगाया, "अडानी की कंपनी ने इसके लिए 2015 से 2018 के बीच रत्नागिरी के संगमेश्वर में मौजे निगडुवाड़ी और कुंडी गांवों के किसानों से अवैध रूप से जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन उसे वन विभाग को नहीं सौंपा।"

सांसद राउत के लगाये गये आरोपों पर गुरुवार देर शाम तक अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रवक्ता ने भी बयान जारी करते हुए उनके आरोपों को सिरे नकार दिया और कहा कि वह कंपनी पर तथ्यात्मक रूप से गलत आरोप लगा रहे हैं। कंपनी को उतनी भूमि की आवश्यकता थी ही नहीं।

अडानी कंपनी के प्रवक्ता ने आगे और स्पष्ट करते हुए कहा कि अडानी ट्रांसमिशन ने न तो ऐसी किसी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया है औऱ न ही वो ऐसे किसी कार्य में लिप्त रही है।

टॅग्स :गौतम अडानीशिव सेनाउद्धव ठाकरेRatnagiri
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई