चुनावी राज्यों में भीड़भाड़ वाली रैली को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:18 IST2021-03-10T19:18:07+5:302021-03-10T19:18:07+5:30

Shiv Sena targets BJP over crowded rally in electoral states | चुनावी राज्यों में भीड़भाड़ वाली रैली को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा

चुनावी राज्यों में भीड़भाड़ वाली रैली को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा

मुंबई, दस मार्च शिवसेना ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के नेता चुनावी राज्यों में भीड़ भरी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, जबकि महानगर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए मुंबई में आम आदमी की खातिर उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को बहाल किए जाने को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लोगों से कहा गया कि सावधानी बरतें अन्यथा ‘‘लॉकडाउन लगाया जाएगा।’’

इसमें बताया गया कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।

मराठी दैनिक ने जानना चाहा, ‘‘क्या पश्चिम बंगाल चुनावों में प्रचार के दौरान भारी भीड़ ने कोरोना वायरस को कुचल दिया है?’’

इसने कहा कि चुनावी रैलियों में लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लेकिन मुंबई के लोकल ट्रेन में भीड़भाड़ को कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जहां लोग आजीविका के लिए यात्रा करते हैं।

इसने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री रैलियों को संबोधित करते हैं जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं और केंद्रीय गृह मंत्री रोड शो करते हैं। यह स्वतंत्रता आम आदमी पर लागू नहीं है। उन्हें खुद की और अपने परिवार की रक्षा करनी है।’’

शिवसेना ने पूछा कि यह अच्छा है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार चिंतित है लेकिन यह राज्य की मदद के लिए क्या कर रही है?

मराठी दैनिक ने कहा, ‘‘महामारी के कारण राज्य को एक लाख करोड़ से ज्यादा राजस्व का नुकसान हुआ, प्रति व्यक्ति आमदनी कम हुई, रोजगार का संकट बना हुआ है।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए शिवसेना ने कहा कि देश भर में कोविड-19 के बढ़े मामलों में 56 फीसदी महाराष्ट्र में है।

इसने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कोविड-19 की संख्या नहीं छिपाई जाती है।’’

शिवसेना ने कहा कि तमिलनाडु और केरल में भी कोराना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जहां चुनाव होने वाले हैं।

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कहता है कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। हो सकता है कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा हो कि प्रधानमंत्री एवं भाजपा के अन्य नेताओं की रैली आसानी से आयोजित की जा सके।’’

इसने आरोप लगाए कि राजनीति इतने ‘‘क्रूर एवं अमानवीय तरीके से’’ की जा रही है।

संपादकीय में कहा गया, ‘‘अगर मुंबई में लोकल ट्रेनों की वजह से मामले बढ़ रहे हैं तो दिल्ली में भी मेट्रो चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena targets BJP over crowded rally in electoral states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे