शिवसेना सांसद गावित पर यौन उत्पीड़न का आरोप, उन्होंने आरोप किए खारिज

By भाषा | Updated: December 12, 2020 00:45 IST2020-12-12T00:45:59+5:302020-12-12T00:45:59+5:30

Shiv Sena MP Gavit accused of sexual harassment, he dismisses allegations | शिवसेना सांसद गावित पर यौन उत्पीड़न का आरोप, उन्होंने आरोप किए खारिज

शिवसेना सांसद गावित पर यौन उत्पीड़न का आरोप, उन्होंने आरोप किए खारिज

ठाणे (महाराष्ट्र), 11 दिसंबर शिवसेना सांसद राजेन्द्र गावित के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पालघर जिले की एक महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, सांसद ने इन आरोपों से इंकार किया है।

मीरा रोड पर एक गैस एजेंसी में काम करने वाली इस महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एजेंसी के मालिक गावित ने उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।

उसने शुक्रवार को नया नगर थाने में गावित के खिलाफ लिखित शिकायत दी।

महिला के आरोपों पर गावित ने कहा कि शिकायत में कोई सच्चाई नहीं है और यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है। सांसद ने आरोप लगाया कि महिला ने एजेंसी से पैसों का गबन किया था, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया, जिस कारण अब वह बदला लेना चाहती है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena MP Gavit accused of sexual harassment, he dismisses allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे