शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे पार्टी का हाथ

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 4, 2022 17:12 IST2022-05-04T17:10:46+5:302022-05-04T17:12:18+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे भाजपा का हाथ है। वो राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Shiv Sena leader Sanjay Raut Says BJP is behind the loudspeaker row in Maharashtra | शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे पार्टी का हाथ

शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे पार्टी का हाथ

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है। उन्होंने ये भी कहा कि अब इसका खामियाजा हमारे मंदिरों को भी भुगतना पड़ रहा है।

मुंबई: देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर सियासी संग्राम जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में भी लाउडस्पीकर विवाद ने तूल पकड़ रखा है। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे भाजपा का हाथ है। वो राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।

राउत ने ये भी कहा कि यह सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के बारे में नहीं है, महाराष्ट्र में, सुबह-सुबह 'आरती' की जाती है और लोग अक्सर उन्हें लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनते हैं क्योंकि वे सभी मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सकता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अपनी बात को जारी रखते हुए संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है। अब इसका खामियाजा हमारे मंदिरों को भी भुगतना पड़ रहा है। यह हम हिंदुओं के लिए एक काला दिन है कि राज ठाकरे के साथ भाजपा की राजनीति के कारण लोग आरती नहीं सुन सके।

बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने बुधवार को विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शांति है और राज्य में कोई विरोध नहीं हो रहा है। प्रदेश में अवैध लाउडस्पीकर नहीं चल रहे हैं। बाल ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व की शिक्षा दी। शिवसेना का हिंदुत्व का स्कूल मूल है। 

Web Title: Shiv Sena leader Sanjay Raut Says BJP is behind the loudspeaker row in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे