शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे पार्टी का हाथ
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 4, 2022 17:12 IST2022-05-04T17:10:46+5:302022-05-04T17:12:18+5:30
शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे भाजपा का हाथ है। वो राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।

शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे पार्टी का हाथ
मुंबई: देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर सियासी संग्राम जारी है। इस बीच महाराष्ट्र में भी लाउडस्पीकर विवाद ने तूल पकड़ रखा है। ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे भाजपा का हाथ है। वो राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
It's just not about loudspeakers in mosques, in Maharashtra, 'Aartis' are being conducted early morning & people often hear them through loudspeakers as not all of them can enter temple premises, but that can't happen today, which's unfortunate: Shiv Sena leader Sanjay Raut
— ANI (@ANI) May 4, 2022
राउत ने ये भी कहा कि यह सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के बारे में नहीं है, महाराष्ट्र में, सुबह-सुबह 'आरती' की जाती है और लोग अक्सर उन्हें लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनते हैं क्योंकि वे सभी मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सकता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अपनी बात को जारी रखते हुए संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है। अब इसका खामियाजा हमारे मंदिरों को भी भुगतना पड़ रहा है। यह हम हिंदुओं के लिए एक काला दिन है कि राज ठाकरे के साथ भाजपा की राजनीति के कारण लोग आरती नहीं सुन सके।
SC decision is the same for all. Now our temples also have to bear the brunt of it. It's a black day for us Hindus that people couldn't hear Aartis because of BJP's politics in cahoots with Raj Thackeray: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/l2zpVUnI8y
— ANI (@ANI) May 4, 2022
बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने बुधवार को विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शांति है और राज्य में कोई विरोध नहीं हो रहा है। प्रदेश में अवैध लाउडस्पीकर नहीं चल रहे हैं। बाल ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व की शिक्षा दी। शिवसेना का हिंदुत्व का स्कूल मूल है।