महिला की मौत के मामले में शिवसेना मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है: भाजपा

By भाषा | Updated: February 16, 2021 17:14 IST2021-02-16T17:14:45+5:302021-02-16T17:14:45+5:30

Shiv Sena is trying to save the minister in the case of woman's death: BJP | महिला की मौत के मामले में शिवसेना मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है: भाजपा

महिला की मौत के मामले में शिवसेना मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है: भाजपा

मुंबई, 16 फरवरी भाजपा नेता अतुल भातखालकर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 23 वर्षीय एक महिला की मौत के मामले में शिवसेना अपने नेता को कानूनी कार्रवाई से बचाने का प्रयास कर रही है, जो कि मंत्री भी हैं।

पुणे के हडसपर इलाके में आठ फरवरी को एक इमारत से गिरने से 23 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में दावा किया गया था कि उसके राज्य के एक मंत्री के साथ संबंध थे।

इसी बीच वन मंत्री संजय राठौड़ के इस्तीफे की पेशकश को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह ‘तमाशा’ है। भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे को मंत्रिमंडल से राठौड़ को हटाना चाहिए। शिवसेना राठौड़ के खिलाफ मौजूद सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रही है और उन्हें किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचाना चाहती है।’’

मीडिया में ऐसी कुछ खबरें आई है जिसमें यह बताया जा रहा है कि राठौड़ ने मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी घर ‘मातोश्री’ में अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस तरह के घटनाक्रम से इनकार किया है।

भातखालकर ने आरोप लगाया कि महिला की मौत के मुद्दे को उठाने की वजह से उन्हें धमकी भरे कई फोन कॉल आए हैं और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने इस तरह के फोनकॉल की सूची मुंबई पुलिस को सौंपी है और वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena is trying to save the minister in the case of woman's death: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे