चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों के अनुसार यहां आम आदमी पार्टी सत्ता में आते हुए नजर आ रही है। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस पर आम आदमी पार्टी को बधाई भी दे दी है। ट्विटर पर कांग्रेस नेता सिद्धू ने लिखा, "हम पूरे दिल से और पूरी विनम्रता के साथ पंजाबियों द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैं उन लाखों पंजाबियों का आभारी हूं जिन्होंने हम पर और शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके निस्वार्थ परिश्रम के लिए भरोसा दिया। उन्होंने हमें जो भूमिका सौंपी है, उसमें हम नम्रता के साथ उनकी सेवा करते रहेंगे।" बादल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में मैं आम आदमी पार्टी, आप पंजाब और उनके नेता भगवंत मान को पंजाब चुनाव में उनकी जीत पर बधाई देता हूं। मैं उन्हें सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।"
बता दें कि इससे पहले पंजाब प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी आम आदमी पार्टी को बधाई देते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है...पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें...आप को बधाई।" आपको बता दें कि राज्य में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था। आम आदमी पार्टी ने यहां भगवंत मान को अपना सीएम कैंडीडेट घोषित किया था।