शिरोमणि अकाली दल ने 'गल पंजाब दी' अभियान पर छह दिनों के लिए रोक लगाई

By भाषा | Published: September 4, 2021 12:47 AM2021-09-04T00:47:49+5:302021-09-04T00:47:49+5:30

Shiromani Akali Dal bans 'Gal Punjab Di' campaign for six days | शिरोमणि अकाली दल ने 'गल पंजाब दी' अभियान पर छह दिनों के लिए रोक लगाई

शिरोमणि अकाली दल ने 'गल पंजाब दी' अभियान पर छह दिनों के लिए रोक लगाई

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान ‘गल पंजाब दी’ पर छह दिनों के लिए रोक लगा दी। पार्टी ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के लिए अकालियों के ‘निरंतर समर्थन’ को दोहराते हुए किसानों के साथ बातचीत करने के वास्ते एक समिति का भी गठन किया। बादल ने कहा कि पार्टी ‘‘किसानों के साथ किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहती है।’’ पंजाब के मोगा जिले में बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल के एक कार्यक्रम में किसानों के एक समूह ने कथित तौर पर जबरन घुसने की कोशिश की। इस कार्यक्रम को बादल संबोधित कर रहे थे। पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। बादल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 'गल पंजाब दी' अभियान 11 सितंबर को अमलोह से फिर से शुरू होगा। इस अभियान के तहत बादल 100 दिनों में 100 निर्वाचन क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiromani Akali Dal bans 'Gal Punjab Di' campaign for six days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे