शिमला में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग, होटलों की बुकिंग हुईं कैंसिल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 29, 2018 15:16 IST2018-05-29T14:06:40+5:302018-05-29T15:16:22+5:30
Shimla water Crisis: गर्मियां शुरू होते ही पानी की परेशानी भी प्रारम्भ हो जाती है। खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेयजल संकट इन दिनों देखने को मिल रहा है।

Shimla water Crisis| Shimla water Issue| Shimla Runs out of water
शिमला,29 मई: गर्मियां शुरू होते ही पानी की परेशानी भी प्रारम्भ हो जाती है। खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेयजल संकट इन दिनों देखने को मिल रहा है।
लागातर आठ दिन से यहां पानी की खासा समस्या देखने को मिल रही है। यहां रहने वाले लोगों से लेकर हिल स्टेशन घूमने-फिरने आए लोग भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। जगह-जगह पानी के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। शहर में पेयजल संबंधी समस्या गर्मियों में तब आफत बनकर आई है, जब सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। पानी की जबरदस्त किल्लत के कारण ज्यादा पैसों में पानी बिक रहा है।
वीडियो: मुस्लिम महिला के पीएम मोदी को बोल, रमजान में दुआ करेंगे किआप दोबारा जीतें
खबर के अनुसार पानी की परेशानी इस हद तक बढ़ गई है कि यहां कुछ होटलों ने अपनी बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है। रविवार (27 मई) को यहां के भरारी, कलोंग, तोटू, मेहली, संजौली, धल्ली, भट्टाकूफर में पानी की दिक्कत बनी हुई थी। इतना ही नहीं यहां रहने वाले लोगों ने इसी के विरोध में आधी रात को मॉल रोड स्थित जलकल विभाग के दफ्तर विरोध जताया।
खुलासा! विजय माल्या पर बनेगी फिल्म, ये एक्टर निभाएगा लीड रोल
ये लोग मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के घर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस की काफी मसक्त के बात लोगों को समझा-बुझाकर रोका गया । वहीं, अगले दिन सीएम ने मामले का संज्ञान लिया और कमेटी गठित की। निर्देश दिया कि वह शहर में रोजाना होने वाली जलापूर्ति पर नजर बनाए रहें।इतना ही नहीं 2500 रुपए के पानी का टैंकर दोगुणे दाम (5000 रुपए) पर बेच रहे हैं।