वीडियो: मुस्लिम महिला के पीएम मोदी को बोल, रमजान में दुआ करेंगे किआप दोबारा जीतें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2018 03:53 PM2018-05-28T15:53:10+5:302018-05-28T15:53:10+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना देश के अलग अलग क्षेत्रों में देशवासियों को लाभ पहुंचा रही है। मु्स्लिम महिलाओं को इस योजना का खास लाभ मिला है।

Ujjwala Yojana: 'We achieved what the previous govt wasn't able to do,' says PM Modi | वीडियो: मुस्लिम महिला के पीएम मोदी को बोल, रमजान में दुआ करेंगे किआप दोबारा जीतें

वीडियो: मुस्लिम महिला के पीएम मोदी को बोल, रमजान में दुआ करेंगे किआप दोबारा जीतें

नई दिल्ली, 28 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना देश के अलग अलग क्षेत्रों में देशवासियों को लाभ पहुंचा रही है। मु्स्लिम महिलाओं को इस योजना का खास लाभ मिला है। खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले की इन महिलाओं ने कहा कि वे जब कुरान पढ़ती हैं तो अल्लाह से दुआ करती हैं कि नरेंद्र मोदी 2019 में फिर से पीएम चुने जाएं। 

मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'ईदगाह' है पीएम मोदी की उज्जवला योजना की प्रेरणा!

नमो एप के जरिए  उज्जवला योजना के लाभार्थियों से आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बात की। इस योजना लाभ उठाने वालों में चार करोड़ लाभार्थियों में से 45 फीसदी दलित और आदिवासी हैं।  वहीं, इसी कार्यक्रम में बातचीत में कश्मीर के अनंतनाग की महिलाओं ने पीएम से कहा है कि आप जानते हैं रमजान के महीने में हमें बहुत चीजें तैयार करनी पड़ती है, रसोई गैस से हमें बहुत सहूलियतें मिलीं। 


इसके लिए आप का धन्यवाद हम आपकी सरकार से बहुत खुश हैं। इतना ही नहीं पीएने ने इसके जवाब में कहा कि उनको उनके आशीर्वाद की जरूरत है। इतना ही नहीं एक मुस्लिम महिला ने पीएम से कहा है कि रमजान का महीना चल रहा है, सुबह हम नमाज पढ़ते हैं, कुरान पढ़ते हैं, कुरान में हम आपको दुआ देंगे कि अगले, हर साल आपकी ही सरकार आ जाएगी, हम आपकी दुआ करेंगे, सारी बहनों की दुआ है आपके साथ सर। 

कर्नाटक: कांग्रेस-जेडीएस में 'दरार', कुमारस्वामी की पीएम मोदी से मुलाकात आज, 7 दिन में दें सकते हैं इस्तीफा

ऐसे में पीएम ने इस महिला को भी जवाब देते हुए कहा कि मुझे आपने आशीर्वाद दिया, मुझे बहुत अच्छा लगा। इस कार्यक्रम में मोदी ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया। पीएम ने महिलाओं से कहा ,मेरे कई मित्र मुस्लिम थे। मुझे याद है कि रमजान के दौरान महिलाएं सुबह जल्दी उठती थीं लेकिन उज्ज्वला योजना के आने के बाद यह भी बदला होगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने गरीबों, वंचितों, दलितों, आदिवासी समुदायों की जिंदगियों को सुधारा है। यह पहल सामाजिक सशक्तीकरण में अहम भूमिका निभा रही है। मोदी सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों तक एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराना है।

Web Title: Ujjwala Yojana: 'We achieved what the previous govt wasn't able to do,' says PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे