शिल्पा शेट‍टी के बच्चे और पति कोरोना से संक्रमित

By भाषा | Updated: May 7, 2021 16:08 IST2021-05-07T16:08:07+5:302021-05-07T16:08:07+5:30

Shilpa Shetty's children and husband infected with Corona | शिल्पा शेट‍टी के बच्चे और पति कोरोना से संक्रमित

शिल्पा शेट‍टी के बच्चे और पति कोरोना से संक्रमित

मुंबई, सात मई बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, बेटा वियान-राज और बेटी समीशा समेत परिवार के छह सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

शिल्पा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।

45 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उनके पति और बच्चों के अलावा सास-ससुर और मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गईं हैं।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ हमारे परिवार के लिए पिछले 10 दिन बेहद मुश्किल भरे रहे। मेरी सास और ससुर के बाद बेटी समीशा, बेटा वियान-राज, मेरी मां और फिर उसके बाद राज भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। आधिकारिक दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी लोग पृथकवास में रहकर डॉक्टरों की सलाह पर अपना इलाज करवा रहे हैं। ’’

इसके अलावा, उनके घर के दो कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शिल्पा ने कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्य धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया है।

शिल्पा ने प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए सभी से कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shilpa Shetty's children and husband infected with Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे