एसएचजी द्वारा सहकारी बैंकों से लिया गया कर्ज माफ किया जाएगा: स्टालिन

By भाषा | Published: February 20, 2021 07:04 PM2021-02-20T19:04:51+5:302021-02-20T19:04:51+5:30

SHGs will waive loans taken from cooperative banks: Stalin | एसएचजी द्वारा सहकारी बैंकों से लिया गया कर्ज माफ किया जाएगा: स्टालिन

एसएचजी द्वारा सहकारी बैंकों से लिया गया कर्ज माफ किया जाएगा: स्टालिन

कोयंबटूर ,20 फरवरी द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी जीत हासिल करती है तो महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा सहकारी बैंकों से लिए गए कर्ज को वह माफ करेगी।

स्टालिन ने पोल्लाची के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि जिन गरीबों, किसानों और खासतौर पर महिलाओं ने 40ग्राम तक सोना गिरवी रख कर कर्ज लिया है उनके कर्ज माफ किए जाएंगे।

उन्होंने ‘उंगल थोगुथियिल’ कार्यक्रम में कहा,‘‘ आज स्टालिन यह भरोसा दिलाता है कि अगर द्रमुक सत्ता में आई तो एसएचजी द्वारा सहकारी बैंकों से लिए गए कर्ज को माफ किया जाएगा।’’

द्रमुक प्रमुख ने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी भी एसएचजी के कर्ज माफ करने संबंधी घोषणा कल ही कर सकते हैं क्योंकि मैं क्या वादे कर रहा हूं इस पर वह करीब से नजर रखते आ रहे हैं....।’’

पोल्लाची यौन उत्पीड़न मामले में उन्होंने कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर दोषियों को दंड़ित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SHGs will waive loans taken from cooperative banks: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे