शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का गंभीर आरोप, कहा- पीसी चाको के मानसिक उत्पीड़न से हुई मां की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2019 12:26 IST2019-10-11T12:26:19+5:302019-10-11T12:26:19+5:30

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन इसी साल 20 जुलाई को हुआ था। मौत के समय वो दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर थी। उस वक्त दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको थे।

Sheila Dikshit's son Sandeep Dixit's serious allegation, says PC pc chacko mental harassed my mother | शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का गंभीर आरोप, कहा- पीसी चाको के मानसिक उत्पीड़न से हुई मां की मौत

शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का गंभीर आरोप, कहा- पीसी चाको के मानसिक उत्पीड़न से हुई मां की मौत

Highlightsनिधन से कुछ दिनों पहले शीला और चाको के बीच दिल्ली कांग्रेस के कामकाज को लेकर विवाद चल रहा था।दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन इसी साल 20 जुलाई को हुआ था।

दिल्ली कांग्रेस में पिछले कुछ महीनों से जारी कलह खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया है कि उनकी मां की मौत दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के मानसिक उत्पीड़न की वजह से हुई है। 

सूत्रों के मुताबिक संदीप दीक्षित ने चाको को लीगल नोटिस भेज माफी की मांग की है अन्यथा कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है। संदीप दीक्षित के इस आरोप पर घमासान मच गया है। संदीप दीक्षित ने माना कि उन्होंने चाको को चिट्ठी लिखी है।

आपको बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन इसी साल 20 जुलाई को हुआ था। मौत के समय वो दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर थी। उस वक्त दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको थे। निधन से कुछ दिनों पहले उनके और पीसी चाको के बीच दिल्ली कांग्रेस के कामकाज को लेकर विवाद चल रहा था।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद शीला दीक्षित ने दिल्ली की सभी जिला और ब्लॉक कमिटियों को भंग कर दिया था। लेकिन प्रभारी चाको ने शीला के फैसले पर रोक लगा कर पुरानी कमिटियों को बहाल रखा। इसके बात पर दोनों में विवाद गहरा गया था।

Web Title: Sheila Dikshit's son Sandeep Dixit's serious allegation, says PC pc chacko mental harassed my mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे