लाइव न्यूज़ :

Manipur violence: शशि थरूर ने मणिपुर में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, कहा- भाजपा को चुन कर लोग छला महसूस कर रहे

By अनिल शर्मा | Updated: May 7, 2023 12:25 IST

 मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देशशि थरूर ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की हैथरूर ने कहा, लोगों ने प्रदेश सरकार को जिस कार्य के लिए चुना था, वह उसमें विफल रही है।कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को फिर से सत्ता में लाने के एक साल बाद लोग छला महसूस कर रहे हैं। 

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के लोग भाजपा को चुनने के एक साल बाद छला महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि आदिवासियों और बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के सदस्यों के बीच हिंसक झड़पों के बाद तीन मई को कर्फ्यू लगा दिया गया था। हिंसा में अब तक हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और कम से कम 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

शशि थरूर ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा-  लोगों ने प्रदेश सरकार को जिस कार्य के लिए चुना था, वह उसमें विफल रही है।मणिपुर के लोग भाजपा को फिर से सत्ता में लाने के एक साल बाद छला महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मणिपुर में हिंसा जारी है, प्रदेश सरकार ने जिस सुशासन का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ।

 हिंसा के बाद अबतक 13 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। 1100 से अधिक लोगों ने असम में शरण लिया है। मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।

नगा और कुकी सहित अन्य आदिवासी समुदायों की ओर से इस मार्च का आयोजन मणिपुर उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने राज्य सरकार को मैतई समुदाय की एसटी दर्जे की मांग पर चार सप्ताह के भीतर केंद्र को एक सिफारिश भेजने का निर्देश देने के बाद किया गया था। 

हिंसा प्रभावित मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रविवार सुबह कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी गई थी, ताकि लोग दवा और भोजन जैसी आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें। दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत लगाए गए कर्फ्यू में सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक ढील दी गई थी।

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को राज्य के लोगों से भाईचारा बनाए रखने और भय एवं असुरक्षा की भावना को दूर करने की अपील की।

टॅग्स :शशि थरूरमणिपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारतक्या शशि थरूर केरल में बदलाव ला सकते हैं?, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष!

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारतदो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद 20 नवंबर को पहली बार मणिपुर जा रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 3 दिन रहेंगे, नागरिकों, उद्यमियों और आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की