मुख्तार अंसारी गैंग का इनामी शार्प शूटर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में घायल

By भाषा | Updated: October 28, 2021 00:28 IST2021-10-28T00:28:08+5:302021-10-28T00:28:08+5:30

Sharp shooter of Mukhtar Ansari gang injured in encounter with STF | मुख्तार अंसारी गैंग का इनामी शार्प शूटर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में घायल

मुख्तार अंसारी गैंग का इनामी शार्प शूटर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में घायल

लखनऊ, 27 अक्टूबर मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर एक लाख रुपये का इनामी अपराधी अली शेर उर्फ डॉक्टर बुधवार को पुराने लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अली शेर एक प्रमुख व्यापारी नेता की हत्या करने के इरादे से अपने साथी कामरान और बन्नू के साथ लखनऊ आया था और फैजुल्लागंज रोड पर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में वह और उसका साथी घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अली शेर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharp shooter of Mukhtar Ansari gang injured in encounter with STF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे