Goa Assembly Elections 2022: कांग्रेस और TMC संग गठबंधन पर शरद पवार का बड़ा बयान, दी अहम जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2022 04:39 PM2022-01-11T16:39:43+5:302022-01-11T16:42:18+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार ने गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने कांग्रेस और TMC संग गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया।

Sharad Pawar says we are in talks with Congress and TMC for an alliance for Goa Assembly elections | Goa Assembly Elections 2022: कांग्रेस और TMC संग गठबंधन पर शरद पवार का बड़ा बयान, दी अहम जानकारी

Goa Assembly Elections 2022: कांग्रेस और TMC संग गठबंधन पर शरद पवार का बड़ा बयान, दी अहम जानकारी

HighlightsNCP के मुखिया शरद पवार ने मुंबई में गोवा विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से हमारी गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है।

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुंबई में गोवा विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से हमारी गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। मालूम हो, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कर दिया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच सभी राज्यों में सभी पार्टियों के नेताओं के बीच बैठक का दौर शुरू हो चुका है। 

क्या था केसी वेणुगोपाल का ट्वीट?

इस बीच ऐसी अटकलें सामने आई थी कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ गोवा के लिए गठबंधन कर सकती है। मगर हाल-फिलहाल में इन अटकलों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल (K C Venugopal) ने ट्वीट कर विराम लगाया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस के साथ गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। हमें विश्वर है कि हम जल्द ही गोवा को प्रगति के रास्ते पर जल्द ही वापस लाएंगे।

दिलचस्प होने वाला गोवा विधानसभा का चुनाव

वहीं, अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार ने आज मुंबई में कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन की बात चल रही है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये है कि क्या पवार की पार्टी गोवा में अकेले चुनाव लड़ती है या फिर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाता है। ऐसे में गोवा विधानसभा का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि अगले महीने 14 तारीख को गोवा में मतदान होना है, जहां सिर्फ एक चरण में ही वोट पड़ेंगे। 

Web Title: Sharad Pawar says we are in talks with Congress and TMC for an alliance for Goa Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे