लाइव न्यूज़ :

बिहार में 15 साल Vs 15 साल का अंतर बहुत साफ, नीतीश कुमार सबसे बेहतर सीएम: शहनवाज हुसैन

By एस पी सिन्हा | Updated: September 19, 2020 13:49 IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का लगातार दूसरी विपक्षी पार्टियों पर हमला जारी है. इसी क्रम में शहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार को सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बताते हुए दावा किया कि इस बार जीत एनडीए गठबंधन की होगी।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में चुनाव इस बार 15 साल बनाम 15 साल, नीतीश कुमार सबसे बेहतर सीएम हैं: शहनवाज हुसैन'बिहार में विकास को लेकर फर्क साफ है जिसको नहीं दिखता उसको आंकडे देख लेने चाहिए'

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच भाजपा ने अब अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. भाजपा अब रोजना अपने बडे नेताओं के जरिए विपक्ष पर हमला करवा रही है. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होनें बिहार में विकास के तमाम आंकडों को पेश करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा.

बिहार में भाजपा अब लगातार सभी जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 साल के कार्यकाल को गिनाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और जो एनडीए की सरकार ने 15 साल में काम किए हैं, वो विपक्ष कभी नहीं कर सकता. 

बिहार में 15 साल बनाम 15 साल का अंतर बहुत साफ

उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द चुनाव होने वाला है. चुनाव की घोषणा जल्द ही हो जाएगा. 15 साल बनाम 15 साल का अंतर बहुत साफ है. नीतीश कुमार ने कृषि क्षेत्र में भी बहुत बेहतर काम किया है. बालिका साइकिल योजना शुरू की गई. जिनको फर्क नहीं दिखता उनके लिए फर्क साफ है. 

उन्होंने कहा कि फर्क साफ है जिसको नहीं दिखता उसको आंकडे देख लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव लडेगा. इसका साथ ही शहनवाज हुसैन ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद खाता तक नहीं खोल पाई थी. लेकिन अभी बडी- बडी बातें कर रहा है.

शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार के किए गए कामों को भी गिनाया और कहा कि पहले ग्रामीण सडक 835 किलोमीटर थी 94 हजार किलोमीटर सडक है. बिहार में एक बात साफ है. नीतीश कुमार ने नामुमकिन को मुमकिन किया है. विश्व के सबसे अनुभव वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. 

बिहार चुनाव में एनडीए एकजुट: शहनवाज हुसैन

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लडेगा. लोकसभा चुनाव की तरह तकरीबन 100 प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे. इस बार भी अपने विरोधियों को जीरो पर आउट करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को कई तोहफे दिए हैं. बिहार के लोग नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि उन्होंने साफ-साफ दिखाया है कि पहले की सरकारों ने क्या किया है और उनके नेतृत्व वाली सरकार ने क्या किया है. 

शाहनवाज हुसैन के कहा कि लगातार बिहार में विकास का काम हुआ है और इसी विकास के नाम पर फिर जनता नीतीश कुमार को सत्ता में बैठाने का काम करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हैं जल्द ही उनकी तल्खी दूर हो जाएंगी. 

इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने यह दावा कि विधानसभा चुनाव में हमारे गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करेगा और हमारी सरकारी बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार ने बिहार के लिए जो काम किए हैं उसके बारे में बताया.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०नीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट