शाहीन बाग: बुर्का पहनकर वीडियो बना रही महिला गिरफ्तार, PM मोदी भी करते हैं फॉलो, जानें महिला कौन है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2020 14:56 IST2020-02-05T14:41:45+5:302020-02-05T14:56:54+5:30

यह वही गुंजा कपूर हैं, जिन्हें पीएम मोदी तक सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। ट्विटर पर उनका प्रोफाइल भी है और वह राइट नैरेटिव नामक एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर गुंजा कपूर को फॉलो भी करते हैं।

Shaheen Bagh: Woman making video wearing a burqa arrested, PM Modi also follow, know who the woman is | शाहीन बाग: बुर्का पहनकर वीडियो बना रही महिला गिरफ्तार, PM मोदी भी करते हैं फॉलो, जानें महिला कौन है

PM मोदी भी करते हैं फॉलो, जानें महिला कौन है

Highlightsगुंजा कपूर आज जब शाहीन बाग में बुर्का पहनकर वीडियो बना रही थीं तो वहां मौजूद महिलाओं को उन पर शक हुआ।महिलाओं ने पकड़कर उनसे पूछताछ की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

दिल्ली के शाहीन बाग में राजनीतिक विश्लेषक गुंजा कपूर को प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शक होने पर बुर्का पहनकर वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया है। महिलाओं ने पकड़ने के बाद गुंजा को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि गुंजा कपूर प्रदर्शन स्थल पर बुर्के में छुपकर वीडियो बना रही थीं।

आपको बता दें कि यह वही गुंजा कपूर हैं, जिन्हें पीएम मोदी तक सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। ट्विटर पर उनका प्रोफाइल भी है और वह राइट नैरेटिव नामक एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर गुंजा कपूर को फॉलो भी करते हैं।

दरअसल, गुंजा कपूर आज जब शाहीन बाग में बुर्का पहनकर वीडियो बना रही थीं तो वहां मौजूद महिलाओं को उन पर शक हुआ। फिर महिलाओं ने पकड़कर उनसे पूछताछ की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि गुंजा की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। 

बता दें कि शाहीन बाग की संवेदनशीलता को देखते हुए बुधवार को फोन पर एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदला जा सकता है।

ओवैसी ने कहा, 'मुझे डर है कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन को अपने बल से शांत करने का प्रयास करा सकती है। वहां 50 दिनों से आंदोलन जारी है और चुनाव के बाद वहां से लोगों को बलपूर्वक हटाया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि वे उन्हें गोली मार देंगे, वे शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदल सकते हैं।'

English summary :
Shaheen Bagh: Woman making video wearing a burqa arrested, PM Modi also follow, know who the woman is


Web Title: Shaheen Bagh: Woman making video wearing a burqa arrested, PM Modi also follow, know who the woman is

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे