कपिल गुर्जर के पिता के बयान के बाद बरसे संजय सिंह, कहा-तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया अमित शाह, EC से हस्तक्षेप की उठाई मांग

By स्वाति सिंह | Updated: February 5, 2020 10:22 IST2020-02-05T10:13:35+5:302020-02-05T10:22:34+5:30

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (04 फरवरी) को दावा किया कि शाहीन बाग में पिछले सप्ताह गोली चलाने वाला कपिल आम आदमी पार्टी का सदस्य है। कपिल गुर्जर के पिता ने कहा है कि उन्होंने कभी आप जॉइन नहीं किया था।

Shaheen Bagh Shooting: Sanjay Singh lashed out after Kapil Gurjar's father's statement says, Your dirty politics revealed Amit Shah, raised demand for intervention from EC | कपिल गुर्जर के पिता के बयान के बाद बरसे संजय सिंह, कहा-तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया अमित शाह, EC से हस्तक्षेप की उठाई मांग

संजय सिंह ही संजय सिंह ने ट्वीट किया 'तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया अमित शाह

Highlightsआम आदमी पार्टी कपिल गुर्जर मामले को चुनाव आयोग ले जाना चाहती है। आप ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

दिल्ली के शाहीन बाग़ में फायरिंग करने वाले शख्स कपिल गुर्जर के पिता के बयान के बाद आम आदमी पार्टी इस मामले को चुनाव आयोग ले जाना चाहती है। इसे लेकर आप ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। बुधवार को आप नेता संजय सिंह ने कहा 'हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच से करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर किसकी इजाजत से उन्होंने हमारी पार्टी का नाम लिया है और किस आधार पर। यह बीजेपी की गंदी चाल है।

संजय सिंह ही संजय सिंह ने ट्वीट किया 'तुम्हारी गंदी राजनीति का खुलासा हो गया अमित शाह, सुनो कपिल गुज्जर का परिवार खुद कह रहा है 'उनका आप से कोई रिश्ता नहीं, बीजेपी प्रत्याशी को माला पहनाई है' भाजपा की साज़िश रोकने के लिये चुनाव आयोग हस्तक्षेप करें।'

संजय सिंह बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं, अब चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश खोजेंगे। चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं, बीजेपी इतनी गंदी राजनीति करेगी, जितनी वो कर सकती है। किसी के साथ एक तस्वीर होने का क्या मतलब है'।

दिल्ली पुलिस के दावा-कपिल AAP का सदस्य

बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (04 फरवरी) को दावा किया कि शाहीन बाग में पिछले सप्ताह गोली चलाने वाला कपिल आम आदमी पार्टी का सदस्य है। क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन पर कुछ तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों में कपिल को आतिशी और संजय सिंह जैसे AAP नेताओं के साथ देखा जा सकता है। कपिल एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने कहा कि वह (बैसला) और उसके पिता 2019 के प्रारंभ में आप में शामिल हुए थे।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा है कि अपनी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं जो स्थापित करती हैं और कपिल और उसके पिता एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि आगे की जांच के लिए हमने कपिल को 2 दिन का रिमांड पर लिया है।

कपिल के पिता ने कहा -हम AAP के सदस्य नहीं

वहीं, कपिल गुर्जर के पिता ने कहा है कि उन्होंने कभी आप जॉइन नहीं किया था। साथ ही उनका कहना है कि पुलिस के हवाले से मीडिया में चल रही खबर गलत है।' कपिल के पिता ने कहा 'अगर आपके पास कोई आता है तो आप उसका सम्मान करेंगे। ऐसे ही हमारे साथ हुआ है, आम आदमी पार्टी के नेता हमारे पास आए और हमने उनका सम्मान किया। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की हमने पार्टी जॉइन की है। हमने कोई पार्टी जॉइन नहीं की है।'

कपिल बैसला के चाचा फतेह सिंह ने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं कि कहां से ये फोटो आ रहे हैं। मेरे भतीजे कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है और न ही मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का। मेरे भाई गजे सिंह (कपिल के पिता) ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गये थे। उसके बाद हमारे परिवार में किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध ही नहीं रहा।’’

सिंह ने कहा कि कपिल का आप या किसी भी अन्य राजनीतिक दल से जुड़़ा कोई दोस्त नहीं है। पुलिस ने कहा कि गजे सिंह ने बसपा के टिकट पर 2012 का नगर निकाय चुनाव भी लड़ा था। उसने कहा कि बैसला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने व्हाट्सअप डाटा हासिल कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कपिल ने करीब एक महीने से शाहीनबाग में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हवा में दो गोलियां चलाई थीं। हालांकि, कपिल को पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया था। कपिल ने इस दौरान ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाए और कहा कि ‘‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’’ बाद में पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था। 

Web Title: Shaheen Bagh Shooting: Sanjay Singh lashed out after Kapil Gurjar's father's statement says, Your dirty politics revealed Amit Shah, raised demand for intervention from EC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे