शाहीन बाग गोलीकांडः AAP के सदस्य होने पर कपिल गुर्जर के पिता ने कही ये बात, दिल्ली पुलिस का दावा- 2019 में पार्टी में हुए थे शामिल

By स्वाति सिंह | Published: February 5, 2020 08:10 AM2020-02-05T08:10:53+5:302020-02-05T08:33:06+5:30

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (04 फरवरी) को दावा किया कि शाहीन बाग में पिछले सप्ताह गोली चलाने वाला कपिल आम आदमी पार्टी का सदस्य है। क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन पर कुछ तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों में कपिल को आतिशी और संजय सिंह जैसे AAP नेताओं के साथ देखा जा सकता है।

Shaheen Bagh Shooter Kapil's father Denies Delhi police's claim Says, we are not members of AAP | शाहीन बाग गोलीकांडः AAP के सदस्य होने पर कपिल गुर्जर के पिता ने कही ये बात, दिल्ली पुलिस का दावा- 2019 में पार्टी में हुए थे शामिल

आप के सदस्य संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है

Highlightsकपिल गुर्जर के परिजनों ने AAP का सदस्य होने की बात से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस के दावे में कपिल AAP का सदस्य

दिल्ली के शाहीन बाग़ में फायरिंग करने वाले शख्स कपिल गुर्जर के परिजनों ने आम आदमी पार्टी का सदस्य होने की बात से इनकार किया है। कपिल गुर्जर के पिता ने कहा है कि उन्होंने कभी आप जॉइन नहीं किया था। साथ ही उनका कहना है कि पुलिस के हवाले से मीडिया में चल रही खबर गलत है।' बता दें कि पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने कहा कि वह (बैसला) और उसके पिता 2019 के प्रारंभ में आप में शामिल हुए थे।

टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो, कपिल के पिता ने कहा 'अगर आपके पास कोई आता है तो आप उसका सम्मान करेंगे। ऐसे ही हमारे साथ हुआ है, आम आदमी पार्टी के नेता हमारे पास आए और हमने उनका सम्मान किया। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की हमने पार्टी जॉइन की है। हमने कोई पार्टी जॉइन नहीं की है।'

कपिल बैसला के चाचा फतेह सिंह ने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं कि कहां से ये फोटो आ रहे हैं। मेरे भतीजे कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है और न ही मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का। मेरे भाई गजे सिंह (कपिल के पिता) ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गये थे। उसके बाद हमारे परिवार में किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध ही नहीं रहा।’’

सिंह ने कहा कि कपिल का आप या किसी भी अन्य राजनीतिक दल से जुड़़ा कोई दोस्त नहीं है। पुलिस ने कहा कि गजे सिंह ने बसपा के टिकट पर 2012 का नगर निकाय चुनाव भी लड़ा था। उसने कहा कि बैसला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने व्हाट्सअप डाटा हासिल कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के दावे में कपिल AAP का सदस्य

बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (04 फरवरी) को दावा किया कि शाहीन बाग में पिछले सप्ताह गोली चलाने वाला कपिल आम आदमी पार्टी का सदस्य है। क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन पर कुछ तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों में कपिल को आतिशी और संजय सिंह जैसे AAP नेताओं के साथ देखा जा सकता है। कपिल एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा है कि अपनी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं जो स्थापित करती हैं और कपिल और उसके पिता एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि आगे की जांच के लिए हमने कपिल को 2 दिन का रिमांड पर लिया है।

बीजेपी कर रही है गंदी राजनीति-AAP

इसके बाद आप के सदस्य संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने गंदी राजनीति करने का आरोप लगया है। संजय सिंह बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं, अब चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश खोजेंगे। चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं, बीजेपी इतनी गंदी राजनीति करेगी, जितनी वो कर सकती है। किसी के साथ एक तस्वीर होने का क्या मतलब है'  

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कपिल ने करीब एक महीने से शाहीनबाग में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हवा में दो गोलियां चलाई थीं। हालांकि, कपिल को पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया था। कपिल ने इस दौरान ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाए और कहा कि ‘‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’’ बाद में पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था। 

Web Title: Shaheen Bagh Shooter Kapil's father Denies Delhi police's claim Says, we are not members of AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे