Shahdara Vidhan Sabha Result: शहादरा से AAP के रामनिवास गोयल जीते, बीजेपी से रहा कड़ा मुकाबला
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 11, 2020 17:44 IST2020-02-11T07:27:21+5:302020-02-11T17:44:45+5:30
Shahdara Vidhan Sabha Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

शाहदरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के आज नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। हाई प्रोफाइल शाहदरा विधानसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से रामनिवास गोयल को मैदान में उतारा और उन्होंने फिर एक बार जीत दर्ज की है। रामनिवास गोयल दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष भी थे। आप ने उन्हें शाहदरा विधानसभा सीट से दूसरी बार उम्मीदवार बनाया था।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास गोयल ने बीजेपी को 5 हजार, 294 वोटों के अंतर से हाराया। उन्हें कुल 61 हजार, 808 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार संजय गोयल को 56 हजार, 416 वोट मिले। 2015 के विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार रामनिवास गोयल को 58 हजार, 523 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी रही थी। बीजेपी को 46 हजार, 792 वोट मिले थे। आप और बीजेपी के बीच टक्कर देखने को मिली थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई 62.59% वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे।
दिल्ली चुनावः 70 सीटों में से 58 सामान्य श्रेणी की
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है, जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।