शाह ने तिरुपति में भगवान शिव के प्राचीन गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की
By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:09 IST2021-11-15T20:09:10+5:302021-11-15T20:09:10+5:30

शाह ने तिरुपति में भगवान शिव के प्राचीन गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की
तिरुपति, 15 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां श्री कपिलेश्वर स्वामी नामक भगवान शिव के प्राचीन गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मंदिर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गुफा मंदिर पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर का संचालन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के शीर्ष अधिकारियों ने शाह का पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया।
शाह यहां तीन दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने रविवार को दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता की थी और नेल्लोर जिले के वेंकटचलम में स्वर्ण भारती ट्रस्ट के वर्षगांठ समारोह में भी भाग लिया था।
पूजा के बाद शाह वापस नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।