उप्र जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर शाह ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई

By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:06 IST2021-07-03T21:06:35+5:302021-07-03T21:06:35+5:30

Shah congratulated the workers on the excellent performance of the BJP in the elections of the UP District Panchayat President. | उप्र जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर शाह ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई

उप्र जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर शाह ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई

नयी दिल्ली, तीन जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक] प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्षों के 75 में से 67 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।’’

प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं, जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भाजपा के हैं। इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah congratulated the workers on the excellent performance of the BJP in the elections of the UP District Panchayat President.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे