नयी दिल्ली, 21 जून केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 80 लाख लोगों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को सराहना की।
सोमवार को देश भर में कोविड-19 की 80 लाख से अधिक खुराक दी गई, जो किसी एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अतुलनीय! भारत के टीकाकरण अभियान में एक और मुकाम। कोविड टीके की 80 लाख खुराक आज दी गई। रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व सराहना का पात्र है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।