ईशान और सूर्या ने की शादी, बने केरल के पहले ट्रांससेक्सुअल कपल

By भारती द्विवेदी | Updated: May 10, 2018 18:48 IST2018-05-10T18:48:41+5:302018-05-10T18:48:41+5:30

इनदोनों ने परिवार वालों की सहमति से एक-दूसरे से शादी की है। 

shaan K Shaan and Surya become the first transsexual couple of Kerala | ईशान और सूर्या ने की शादी, बने केरल के पहले ट्रांससेक्सुअल कपल

ईशान और सूर्या ने की शादी, बने केरल के पहले ट्रांससेक्सुअल कपल

नई दिल्ली, 10 मई: ट्रांसजेंडर, लेस्बियन को लेकर हमारा समाज अभी भी दकियानूसी सोच के साथ जीता है। उनके लिए ये एक गंभीर बीमारी है, नैचुरल जैसा कुछ ना होता। लेकिन केरल के तिरुवनंतपुरम से एक बेहद ही प्यारी तस्वीर सामने आई है। ईशान के शान और सूर्या केरल के पहले ट्रांससेक्सुअल जोड़े बन गए हैं। इनदोनों ने परिवार वालों की सहमति से और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे से शादी कर ली है। 


ईशान के शान और सूर्य दोनों ही तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। सूर्य जहां एक टीवी स्टेज कलाकार और ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की एक राज्य समिति सदस्य है, वहीं ईशान एक बिजनेसमैन हैं। अप्रैल में ईशान ने टीवी एंकर सूर्य के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी। इन दोनों की शादी समारोह में लगभग 500 लोग शामिल हुए थे। अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के अलावा इस शादी में LGBTQ समुदाय के लोग भी शामिल हुए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: shaan K Shaan and Surya become the first transsexual couple of Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे