उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी
By भाषा | Updated: January 12, 2021 16:09 IST2021-01-12T16:09:43+5:302021-01-12T16:09:43+5:30

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी
लखनऊ, 12 जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आम तौर पर मौसम शुष्क रहा और कहीं सामान्य तो कहीं कड़ाके की सदी पड़ी । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में कहीं घना कोहरा तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहा ।
विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ में न्यून्तम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । इसके अलावा झांसी में 6.2 डिग्री, मेरठ में 7 डिग्री, बरेली में 6.5 डिग्री, आगरा में 5.4 डिग्री तथा वाराणसी में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कानपुर सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में छिटफुट स्थानों पर हल्का से घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है । मौसम के आम तौर पर खुष्क रहने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।