रोहिणी अदालत विस्फोट मामले में कई संदिग्धों की पहचान की गई: सूत्र

By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:15 IST2021-12-16T23:15:41+5:302021-12-16T23:15:41+5:30

Several suspects identified in Rohini court blast case: Sources | रोहिणी अदालत विस्फोट मामले में कई संदिग्धों की पहचान की गई: सूत्र

रोहिणी अदालत विस्फोट मामले में कई संदिग्धों की पहचान की गई: सूत्र

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस महीने की शुरुआत में यहां रोहिणी जिला अदालत के अंदर कम तीव्रता वाले विस्फोट के सिलसिले में कई संदिग्धों की पहचान की है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अदालत के कमरा संख्या-102 में नौ दिसंबर को हुए इस धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्पेशल सेल के जांचकर्ताओं ने मामले में कई संदिग्धों की पहचान की है, हालांकि सूत्रों ने अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

सूत्रों ने बताया था कि मौके से बरामद पाउडर अमोनियम नाइट्रेट लग रहा है। इसे एनएसजी को सौंप दिया गया था, जो पदार्थ के बारे में और अधिक जानकारी का पता लगाएगी।

सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक को एक लैपटॉप बैग के अंदर टिफिन में रखा गया था। बैटरी के पुर्जे भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि विस्फोट के लिए बैटरी लगाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Several suspects identified in Rohini court blast case: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे