राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सात उपाध्‍यक्ष, आठ महासचिव नियुक्‍त

By भाषा | Updated: January 7, 2021 00:11 IST2021-01-07T00:11:01+5:302021-01-07T00:11:01+5:30

Seven Vice-Presidents, eight General Secretaries appointed in Rajasthan Pradesh Congress Committee | राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सात उपाध्‍यक्ष, आठ महासचिव नियुक्‍त

राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सात उपाध्‍यक्ष, आठ महासचिव नियुक्‍त

जयपुर, छह जनवरी कांग्रेस ने राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सात उपाध्‍यक्षों, आठ महासचिवों एवं 24 सचिवों की बुधवार को नियुक्ति की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान के अनुसार, गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्‍तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी एवं रामलाल जाट को पार्टी का प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।

नवनियुक्‍त पार्टी महासचिवों में जी आर खटाना, हाकिम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी एवं वेद सोलंकी शामिल हैं।

पार्टी आलाकमान की ओर से 24 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं, जिनमें भूराराम सिरवी, देशराज मीणा, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर एवं जिया उर रहमान का नाम शामिल है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कार्यकारिणी के गठन के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद। नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जी के नेतृत्व में आप सभी कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों, सिद्धांतों एवं विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने में कामयाब होंगे।'

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।’’

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में इन नियुक्तियों का लंबे समय से इंतजार था। कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल जुलाई महीने में अशोक गहलोत सरकार के प्रति बगावत पर उतरे सचिन पायलट को पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष पद से हटाकर गोविंद सिंह डोटासरा को यह जिम्‍मेदारी सौंपी थी। इसके साथ ही राज्‍य की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven Vice-Presidents, eight General Secretaries appointed in Rajasthan Pradesh Congress Committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे