सट्टेबाजों के साथ बातचीत वायरल होने के बाद भोपाल में सात पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: July 31, 2021 12:50 IST2021-07-31T12:50:28+5:302021-07-31T12:50:28+5:30

Seven policemen suspended in Bhopal after talks with bookies went viral | सट्टेबाजों के साथ बातचीत वायरल होने के बाद भोपाल में सात पुलिसकर्मी निलंबित

सट्टेबाजों के साथ बातचीत वायरल होने के बाद भोपाल में सात पुलिसकर्मी निलंबित

भोपाल, 31 जुलाई सोशल मीडिया पर सट्टेबाजों के साथ कथित ऑडियो बातचीत सामने आने के बाद भोपाल पुलिस के सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सट्टेबाजों के साथ ऑडियो बातचीत सोशल मीडिया पर सामने आने और स्थानीय मीडिया में खबरें आने के बाद भोपाल के ऐशबाग पुलिस थाने में तैनात इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शुक्रवार को निलंबन की कार्रवाई की गई।

सोशल मीडिया पर वायरल इस बातचीत के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) भोपाल दक्षिण, साई कृष्ण थोटा ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद ऐशबाग थाने के सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

थोटा ने कहा कि इस मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका जानने के लिए आगे जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 अन्य पुलिसकर्मियों को ऐशबाग थाने में तैनात किया गया ताकि वहां कामकाज सुचारु रुप से चल सके।

सूत्रों ने बताया कि कथित ऑडियो बातचीत में पुलिसकर्मियों को सट्टेबाजों से पैसे मांगते हुए सुना जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven policemen suspended in Bhopal after talks with bookies went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे