मप्र के अलीराजपुर और होशंगाबाद जिलों में सात लोगों की हत्या
By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:31 IST2021-11-05T18:31:22+5:302021-11-05T18:31:22+5:30

मप्र के अलीराजपुर और होशंगाबाद जिलों में सात लोगों की हत्या
(इंट्रो में सुधार के साथ)
अलीराजपुर/ होशंगाबाद, पांच नवंबर मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और होशंगाबाद जिलों में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात अलीराजपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बोकड़ियां गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट में भील आदिवासी समुदाय के चार लोगों की लाठियों से पीट-पीटकर और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।
अधिकारी ने बताया कि एक प्रेमी जोड़ा एक साल पहले गांव से भाग गया था। युवती अपने घर से चांदी के जेवर लेकर फरार हुई थी। तब से दोनों परिवार के बीच कीमती सामानों को लेकर विवाद चल रहे थे।
एसपी ने बताया कि झगड़े में युवक के चचेरे भाई समुएल (25), और सुकदेव (22) और युवती के दादा भाल सिंह (50) और चाचा नानबू (25) की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दो मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा कस्बे में दुर्गा कॉलोनी में एक दंपती और उसका नाबालिग बेटा घर में ही मृत पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि जब दिवाली पर परिवार बाहर नहीं निकला तो उनके पड़ोसी चिंतित हो गए और उनके घर में झांक कर देखा, इसके बाद घटना का पता चला ।
उन्होंने बताया कि मृतकों- योगेश नामदेव (35), उनकी पत्नी सुनीता (32) और पुत्र दिव्यांश (12) के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। शुरुआती जांच के आधार पर हमें संदेह है कि लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।