अरुणाचल में चीन सीमा के नजदीक गायब हुए 19 निर्माण मजदूरों में से 7 को बचाया गया, बाकी की खोज जारी

By शिवेंद्र राय | Published: July 23, 2022 11:47 AM2022-07-23T11:47:03+5:302022-07-23T11:49:14+5:30

कुछ दिनों पहले इनमें से एक मजदूर का शव नदी में मिला था। तब ऐसी आशंका जताई गई थी कि शायद सभी 19 मजदूरों की मौत हो गई है। लेकिन अब इनमें से 7 के मिल जाने के बाद खोज और बचाव का कार्य और तेज कर दिया गया है।

Seven construction labourers from Assam missing from Kurung Kumey have been traced and rescued | अरुणाचल में चीन सीमा के नजदीक गायब हुए 19 निर्माण मजदूरों में से 7 को बचाया गया, बाकी की खोज जारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअरुणाचल से लापता हुए 19 मजदूरों में से 7 को बचाया गयाये मजदूर चीन बॉर्डर के पास सड़क निर्माण का काम करते थे5 जुलाई को कैंप से बिना बताए निकल गए थे

नई दिल्ली: बीती पांच जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में सीमा सड़क संगठन की एक परियोजना में काम कर रहे 19 मजदूर अचानक गायब हो गए थे। कोलोरियांग जिला मुख्यालय से 200 किलोमीटर दूर स्थित अपने कैंप से ये मजदूर बिना किसी सूचना के लापता हो गए थे जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इसकी सूचना  13 जुलाई को सीमा सड़क संगठन के एक ठेकेदार ने कुरुंग कुमे जिले के अधिकारियों को दी।  इन मजदूरों की तलाश बड़े स्तर पर खोजी अभियान चलाया गया। 

अब खोजी अभियान के बाद अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले से लापता हुए असम के 19 निर्माण मजदूरों में से सात का पता लगा लिया गया है और उन्हें बचा लिया गया है। भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर खोज और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। बचाए गए सात मजदूरों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। ये मजदूर क्यों और किन परिस्थितियों में अपने कैंप से लापता हुए इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। बाकी की तलाश अभी जारी है।

छुट्टी के लिए भागने का शक

अभी तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा है कि असम के मजदूर क्यों गायब हुए थे। ऐसी आशंका थी कि ईद की छुट्टी न मिलने के कारण इन मजदूरों ने कैंप छोड़ने का फैसला लिया। मजदूरों के गायब होने की सूचना मिलने के बाद कुरुंग कुमे जिले के डीसी बेंगिया निघी ने कहा था कि यह एक दुर्गम और खतरनाक इलाका है और यहां से निकलने के लिए काफी मुश्किल जंगलों को पार करना होगा। अब जबकि सात मजदूरों को खोज लिया गया है तब इस गुत्थी के सुलझ जाने की उम्मीद है कि आखिर ये मजदूर क्यों कैसे कैंप से गायब हुए थे। कुरुंग कुमे जिले के डीसी ने बताया कि इन मजदूरों को असम से लाया गया था और ये अरुणाचल में चीन की सीमा से सटे इलाके में सीमा सड़क संगठन की परियोजना में काम कर रहे थे।

Web Title: Seven construction labourers from Assam missing from Kurung Kumey have been traced and rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे