आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी की जांच के लिए टीम गठित करें: दिल्ली के मंत्री

By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:05 IST2020-11-03T23:05:34+5:302020-11-03T23:05:34+5:30

Set up teams to investigate hoarding and black marketing of essential commodities: Delhi Minister | आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी की जांच के लिए टीम गठित करें: दिल्ली के मंत्री

आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी की जांच के लिए टीम गठित करें: दिल्ली के मंत्री

नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी की जांच के लिए एक दल का गठन करें और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

बैठक में मंत्री ने दिल्ली में प्याज और अन्य आवश्यक सामग्रियों की खुदरा कीमतों की समीक्षा की।

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमतें स्थिर हैं और निकट भविष्य में भी इसके ऐसे ही बने रहने की संभावना है क्योंकि प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई गई है और पिछले साल की अपेक्षा मांग भी कम है। इसके अलावा नवंबर अंत तक बाजार में नया प्याज आ जाएगा।

हुसैन ने निर्देश दिया है कि जमाखोरी और कालाबाजारी की जांच के लिए अधिकारियों का दल बनाया जाए और अवैध गतिविधियों में शामिल पाये जाने वाले लोगों पर प्राथमिक दर्ज करके कार्रवाई करें।

Web Title: Set up teams to investigate hoarding and black marketing of essential commodities: Delhi Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे