सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मिला केंद्र से ‘कोविशील्ड’ की खरीद का आर्डर
By भाषा | Updated: January 11, 2021 17:53 IST2021-01-11T17:53:38+5:302021-01-11T17:53:38+5:30

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मिला केंद्र से ‘कोविशील्ड’ की खरीद का आर्डर
पुणे, 11 जनवरी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सोमवार को कहा कि उसे केंद्र से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका कोविड-19 टीके का खरीद आर्डर मिला है।
एसआईआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सोमवार दोपहर को भारत सरकार से (खरीद का) आर्डर मिला। ’’
सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा।
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका द्वारा विकसित एसआईआई टीके को इस माह के प्रारंभ में भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके ‘कोवैक्सीन’ के साथ आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।