ओडिशा में बच्ची की हत्या मामले की जांच में गंभीर खामियां: एनसीपीसीआर

By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:05 IST2020-12-19T20:05:02+5:302020-12-19T20:05:02+5:30

Serious lapses in the investigation of the murder of the girl child in Odisha: NCPCR | ओडिशा में बच्ची की हत्या मामले की जांच में गंभीर खामियां: एनसीपीसीआर

ओडिशा में बच्ची की हत्या मामले की जांच में गंभीर खामियां: एनसीपीसीआर

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर राष्ट्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने शनिवार को कहा कि ओडिशा में बच्ची के अपहरण एवं हत्या के मामले में पुलिस की जांच में गंभीर खामियां हैं और ऐसे में जांच अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदेश के नयागढ़ जिले के जादूपुर गांव में गत 14 जुलाई को पांच साल की बच्ची लापता हो गई थी। कुछ दिनों बाद उसका शव बरामद किया गया था।

एनसीपीसीआर ने एक बयान में कहा कि उसने जिले के पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी को पत्र जारी कर इस मामले में जांच के लिए कहा था और पीड़िता की उम्र के प्रमाणपत्र और प्राथमिकी की प्रति जैसे कई दस्तावेज भी मांगे थे।

उसने कहा कि पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी की ओर से सौंपे गए तथ्यों को अध्ययन करने के बाद पाया गया कि पुलिस की ओर से की गई जांच में गंभीर खामियां हैं तथा इस गंभीर मामले की जांच में अनावश्यक रूप से देरी की गई।

आयोग ने कहा कि जांच अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Serious lapses in the investigation of the murder of the girl child in Odisha: NCPCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे