CISF के शिविर में संतरी ने चलाई गोली, दो जवानों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: January 14, 2020 19:47 IST2020-01-14T19:47:59+5:302020-01-14T19:47:59+5:30

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उधमपुर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित सुई गांव में हुई। प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी जवान ने किसी बात पर विवाद होने के बाद आपा खो दिया और शिविर के भीतर कथित रूप से अपने सहकर्मियों पर गोली चला दी।

Sentry fired at CISF camp, two soldiers killed, one injured | CISF के शिविर में संतरी ने चलाई गोली, दो जवानों की मौत, एक घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उधमपुर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित सुई गांव में हुई।

Highlightsतीन घायल जवानों को उधमपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां उनमें से दो कांस्टेबलों- बी एन मूर्ति और मोहम्मद तस्लीम को मृत घोषित कर दिया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के यहां स्थित एक शिविर में मंगलवार को एक संतरी ने कथित तौर पर गोली चला दी जिसमें दो जवानों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उधमपुर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित सुई गांव में हुई। प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी जवान ने किसी बात पर विवाद होने के बाद आपा खो दिया और शिविर के भीतर कथित रूप से अपने सहकर्मियों पर गोली चला दी। तीन घायल जवानों को उधमपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से दो कांस्टेबलों- बी एन मूर्ति और मोहम्मद तस्लीम को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि एक अन्य जवान कांस्टेबल संजय थाली को प्रारंभिक उपचार के बाद जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) अस्पताल में विशेष चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि गोली चलाने वाला जवान मृतकों या घायल में शामिल है अथवा नहीं।

वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: Sentry fired at CISF camp, two soldiers killed, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे