JNU हिंसाः पूर्व एचआरडी मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा, कुलपति को जल्द हटाओ

By भाषा | Updated: January 9, 2020 20:56 IST2020-01-09T20:56:37+5:302020-01-09T20:56:37+5:30

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ऐसी रिपोर्ट है कि एचआरडी मंत्रालय ने जेएनयू के कुलपति को विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के मुद्दे के समाधान के लिये कुछ व्यवहार्य फार्मूला को लागू करने के लिये दो बार सुझाव दिया। उन्हें छात्रों और शिक्षकों से संवाद करने का सुझाव दिया गया।’

Senior BJP leader Murli Manohar Joshi tweets," It is shocking that the VC is adamant for not implementing the govt proposal. | JNU हिंसाः पूर्व एचआरडी मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा, कुलपति को जल्द हटाओ

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाना समाधान नहीं है।

Highlightsयह स्तब्धकारी है कि कुलपति सरकार के प्रस्ताव को लागू नहीं करने पर आमदा है।यह व्यवहार निंदनीय है और मेरे विचार से कुलपति को इस पद पर नही बने रहने देना चाहिए।

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाये जाने की मांग करते हुए कहा कि यह स्तब्ध करने वाली बात है कि वे (कुलपति) विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि की समस्या के समाधान के लिये सरकार के प्रस्ताव को लागू करने को तैयार नहीं हैं।

जोशी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ ऐसी रिपोर्ट है कि एचआरडी मंत्रालय ने जेएनयू के कुलपति को विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के मुद्दे के समाधान के लिये कुछ व्यवहार्य फार्मूला को लागू करने के लिये दो बार सुझाव दिया । उन्हें छात्रों और शिक्षकों से संवाद करने का सुझाव दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह स्तब्धकारी है कि कुलपति सरकार के प्रस्ताव को लागू नहीं करने पर आमदा है। यह व्यवहार निंदनीय है और मेरे विचार से कुलपति को इस पद पर नही बने रहने देना चाहिए।’’ इससे पहले, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाना समाधान नहीं है।

जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। इसके बाद कुलपति को पद से हटाने की मांग की जाने लगी है। 

Web Title: Senior BJP leader Murli Manohar Joshi tweets," It is shocking that the VC is adamant for not implementing the govt proposal.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे