गुजरात में केजरीवाल के काफिले को देख लोग चिल्लाने लगे चोर-चोर, फिर दिल्ली के सीएम ने दिया ये जवाब

By रुस्तम राणा | Published: October 29, 2022 08:02 PM2022-10-29T20:02:43+5:302022-10-29T20:15:48+5:30

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने काले झंडे दिखाने वालों को जवाब देते हुए कहा, आप चाहे किसी के नारे लगाएं, मेरा आपसे वादा है - गुजरात में सरकार बनने के बाद आपके भी बच्चों के लिए मैं स्कूल बनवाऊंगा, आपके घर में कोई बीमार होगा उसका भी इलाज मैं करवाऊंगा।

Seeing Kejriwal's convoy in Gujarat, people started shouting chor-chor, Delhi CM gave this answer | गुजरात में केजरीवाल के काफिले को देख लोग चिल्लाने लगे चोर-चोर, फिर दिल्ली के सीएम ने दिया ये जवाब

गुजरात में केजरीवाल के काफिले को देख लोग चिल्लाने लगे चोर-चोर, फिर दिल्ली के सीएम ने दिया ये जवाब

Highlightsनवसारी जिले के खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच से आप केजरीवाल का काफिला गुजर रहा थाइस दौरान केजरीवाल को स्थानीय लोगों द्वारा काले झंडे दिखाए गए, लोग उन्हें देख चोर-चोर चिल्लाने लगेकेजरीवाल ने कहा, आप चाहे किसी के नारे लगाएं, वादा है - गुजरात में सरकार बनने के बाद आपके भी बच्चों के लिए मैं स्कूल बनवाऊंगा

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य में जमकर दौरा कर रहे हैं। लेकिन शनिवार को जब केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का काफिला गुजरात की सड़कों पर निकला तो उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा काले झंडे दिखाए गए और इस दौरान लोग उन्हें देख चोर-चोर चिल्लाने लगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने काले झंडे दिखाने वालों को जवाब देते हुए कहा, आप चाहे किसी के नारे लगाएं, मेरा आपसे वादा है - गुजरात में सरकार बनने के बाद आपके भी बच्चों के लिए मैं स्कूल बनवाऊंगा, आपके घर में कोई बीमार होगा उसका भी इलाज मैं करवाऊंगा, आपके भी बच्चों के लिये रोजगार का इंतजाम करूंगा। एक दिन आपका दिल जीत कर आपको पार्टी में शामिल करूंगा।

 

नवसारी जिले के खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच से आप नेताओं का काफिला गुजर रहा था। यहां शनिवार को केजरीवाल चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। जिले के चिखली कस्बे स्थित नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में रैली को संबोधित किया। 

इससे पहले वडोदरा पहुंचने में उनके स्वागत के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। जैसे ही केजरीवाल वडोदरा एयरपोर्ट के एक्जिट गेट से बाहर आए तो जनता की एक भीड़ मोदी-मोदी नारे लगाने लगी। इस अप्रत्याशित घटना को देखकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल थोड़े असहज नजर आए थे, हालांकि बाद में वे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए थे।

Web Title: Seeing Kejriwal's convoy in Gujarat, people started shouting chor-chor, Delhi CM gave this answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे