नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने बुधवार को चाणक्यपुरी के बापूधाम में बल की सुरक्षा इकाई की नयी इमारत का उद्घाटन किया।
एक बयान के मुताबिक, इस मौके पर श्रीवास्तव ने पुलिस कॉलोनियों और इमारतों के निर्माण और उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की स्थापना का विचार रखा।
कार्यक्रम में विशेष पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों, उच्चतम न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों तथा अन्य गणमान्य लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का अहम और संवेदनशील कार्य सौंपा जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।