धर्मशाला में इजराइली नागरिकों वाले क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ायी गई: हिमाचल प्रदेश पुलिस
By भाषा | Updated: January 31, 2021 21:42 IST2021-01-31T21:42:31+5:302021-01-31T21:42:31+5:30

धर्मशाला में इजराइली नागरिकों वाले क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ायी गई: हिमाचल प्रदेश पुलिस
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 31 जनवरी हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट के कुछ दिनों बाद रविवार को ऊपरी धर्मशाला के मैक्लोडगंज और धरमकोट स्थित इजराइली नागरिकों वाले इलाकों और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी।
कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि मैक्लोडगंज के पास स्थित गांव धरमकोट इज़राइली पर्यटकों के कारण अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के बाद मैक्लोडगंज पुलिस थाना क्षेत्र में हाई अलर्ट है।
एसएसपी ने कहा, ‘‘हम ऊपरी धर्मशाला के धर्मकोट और भागसूनाग इलाकों में गश्त के लिए अपनी टीमें भेज रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में इजराइली नागरिकों का आवागमन है।’’
धरमकोट गांव को हिमाचल प्रदेश के ‘मिनी-इज़राइल’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि इस पश्चिम एशियाई देश से भारत आने वाले पर्यटकों में से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।